Pages

Monday 24 February 2020

तुम्हारी खामोशी को

तुम्हारी
खामोशी को
अक्सर,
क़तरा - क़तरा बन के
आँखों की कोरों पे
जमे हुए देखा है
जो न गालों पे लुढकते हैं
न सूखते हैं
हाँ! न जाने किस ग़म की
तपिश से वाष्पित हो
बादल बन उमड़ते घुमडते हैं, और अक्सर उनकी
अदृश्य बूंदों से
मैं भीगने लगता हूँ
रात की तन्हाइयों मे
बहुत बहुत देर तक के लिए
मुकेश इलाहाबादी,,,,,

No comments:

Post a Comment