Pages

Saturday, 1 September 2018

तेरी महफ़िल में इक बार जो आये है

तेरी महफ़िल में इक बार जो आये है
ता उम्र फिर वो कंही और न जाए है

यूँ तो ग़मज़दा रहता  है ये दिल पर
जब भी तुझसे मिले ये मुस्कुराये है

तेरी यादों के सिवा, पास कोई नहीं
फिर ये कानो में कौन गुनगुनाए है

जाने कौन सी झील है या दरिया है
तेरी आँखों में उतरे तो  डूब जाये है 

न आने को कह के गया था मुकेश
तेरी कशिश, फिर से खींच लाए है

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment