सर पे सूरज और रेत के मंज़र हैं
शहर में नीला नहीं सुर्ख समंदर है
फ़िज़ाओं में बादल औ खुशबू नहीं
सिर्फ धूल और आंधी के बवंडर हैं
चमचाती इमारतें तुमको मिलेंगी
दिल ऐ मकाँ मगर सारे खंडहर हैं
जब से शेर गायब हुए हैं जंगल से
तब से वहां राजा औ मंत्री बन्दर हैं
सिर्फ मुकेश तबियत का कलंदर है
वर्ना बहुत से मुक़द्दर के सिकंदर हैं
मुकेश इलाहाबादी ---------------------
शहर में नीला नहीं सुर्ख समंदर है
फ़िज़ाओं में बादल औ खुशबू नहीं
सिर्फ धूल और आंधी के बवंडर हैं
चमचाती इमारतें तुमको मिलेंगी
दिल ऐ मकाँ मगर सारे खंडहर हैं
जब से शेर गायब हुए हैं जंगल से
तब से वहां राजा औ मंत्री बन्दर हैं
सिर्फ मुकेश तबियत का कलंदर है
वर्ना बहुत से मुक़द्दर के सिकंदर हैं
मुकेश इलाहाबादी ---------------------
No comments:
Post a Comment