आईना कुछ चटका हुआ तो है
दिल में कुछ टूटा हुआ तो है ?
उसकी बातों से महसूस हुआ
वो,हमसे कुछ रूठा हुआ तो है
आ चल उठ के बाहर देखते हैं
दरवाज़े पे खटका हुआ तो है
हो सकता है कोई बात न हो
मगर कोई हादसा हुआ तो है
हो सकता है बारिश न हुई हो
बदन उसका भीगा हुआ तो है
मुकेश इलाहाबादी -----------
दिल में कुछ टूटा हुआ तो है ?
उसकी बातों से महसूस हुआ
वो,हमसे कुछ रूठा हुआ तो है
आ चल उठ के बाहर देखते हैं
दरवाज़े पे खटका हुआ तो है
हो सकता है कोई बात न हो
मगर कोई हादसा हुआ तो है
हो सकता है बारिश न हुई हो
बदन उसका भीगा हुआ तो है
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment