झूठ और फरेब जिनका ईमान है
अखबार में उनका चर्चा तमाम है
एक वोट डाल हम समझे है कि
हमारे हाथ में सत्ता की कमान है
गरीब से ज़रा पूँछ के तो देखिये
कितना महंगा सत्तू और पिसान है
लाख कमी और बुराईया हों मगर
सबसे अच्छा हमारा हिन्दुस्तान है
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment