Pages

Tuesday, 31 January 2012

झूठ और फरेब जिनका ईमान है



झूठ और फरेब जिनका ईमान है
अखबार में उनका चर्चा तमाम है

एक वोट डाल हम समझे  है  कि
हमारे हाथ में सत्ता की कमान है

गरीब  से  ज़रा पूँछ के तो देखिये
कितना महंगा सत्तू और पिसान है  

लाख कमी और बुराईया हों मगर
सबसे अच्छा हमारा हिन्दुस्तान है

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment