Pages

Wednesday, 22 February 2012

पत्नी और मै


पत्नी और मै

मुझे पसंद है
सफेद और आसमानी
पत्नी को पसंद है
चटक रंग
जैसे नारंगी
लाल, हरा व पीला भी
सिर्फ रंग ही नही
दूसरी भी बहुत सी आदतें अगल हैं
जैसे मुझे पसंद है
आराम कुर्सी मे बैठ
पीना चाय कॉफी
या ऐसा ही कुछ
और उड़ाना सिगरेट के छल्ले
मुह  को गोल गोल करके
पर पत्नी को पसंद है
चिड़िया सा उड़ना फुर्र फुर्र
और गाना कोयल सा कुहू कुहू
या फिर बतियाना आस पड़ोस मे
चाहे आया ही क्यों न हो
मुझे पसंद नही, छुटटी के दिन
जाना बाजार और लौटना
थैला भर सब्जी के साथ
पर पत्नी को पसंद है
चुनना एक एक आलू
मटर, टमाटर हरा व ताजा
और रखना सहेज कर
पर इन अलग अलग आदतों
व विचारों के बावजूद
हम रहते हैं साथ साथ
आराम से
जिसे आप घर कह सकते हैं।


मुकेश इलाहाबादी

No comments:

Post a Comment