बैठे ठाले की
तरंग ---------
आज भी
रात बहती रही
रोज़ सी
अंधेरी - ठंडी - बेजान
जुगनुओं की चमक
अंधेरों की साँय साँय
और --------------
भयानक सन्नाटे के बीच
तैरता रहा -----
निष्पंद
बगैर किसी प्रतिरोध
बगैर किसी आकांक्षा
बगैर किसी आवेश
यंहा तक कि,
बिना किसी चमकदार
सुबह के इंतज़ार में
मुकेश इलाहाबादी ------------
आज भी
रात बहती रही
रोज़ सी
अंधेरी - ठंडी - बेजान
जुगनुओं की चमक
अंधेरों की साँय साँय
और --------------
भयानक सन्नाटे के बीच
तैरता रहा -----
निष्पंद
बगैर किसी प्रतिरोध
बगैर किसी आकांक्षा
बगैर किसी आवेश
यंहा तक कि,
बिना किसी चमकदार
सुबह के इंतज़ार में
मुकेश इलाहाबादी ------------
bahut khoobsurat .....
ReplyDelete