तुम कहते थे न हम बुरे है, लो हमने किनारा कर लिया
तुम कहते थे न हम बुरे है, लो हमने किनारा कर लिया
अब तुझसे ही नहीं तेरी यादों से भी अलविदा कह दिया
तुम भी कभी मेरी बातो को याद कर के रो न दो, इसलिए
तेरे शहर से ही नहीं इस जन्हा को ही अलविदा कह लिया..
मुकेश इलाहाबादी ----------------------------------------
No comments:
Post a Comment