Pages

Friday, 2 November 2012

आग पानी और तूफ़ान क्या कर लेगा ??





आग पानी और तूफ़ान क्या कर लेगा ??
हमारे साथ ख़ुदा है शैतान क्या कर लेगा ?

ईमान की ताकत साथ रख अपने ,,,,,,,,,,,,,
बड़े से बड़ा बेईमान क्या कर लेगा ???????

जनता हो गयी बगावती अब ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हाकिम और हुक्मरान क्या कर लेगा ??????

गर चाँद और सारे सितारे खफा हो जाएं ,,,,,,,,,
तब ये अदना इंसान क्या कर लेगा ???????

ग़ज़ल का क़ाफिया  और रदीफ़ दुरुस्त नहीं
तो तुम्हारी ग़ज़ल में उन्वान क्या कर लेगा ???

मुकेश इलाहाबादी --------------------------------

No comments:

Post a Comment