Pages

Saturday, 1 December 2012

फलक पे ये जो कहकशां है ?

फलक पे ये जो कहकशां है ?
सितारों ने मिल के बनाया है
हार है खूबसूरत सा,पहन लो
अच्छी लगोगी --------
खिला है चाँद देखो, गोल बिंदी सा
सजा लो माथे पे तुम और भी
अच्छी लगोगी --------
खिले हैं कुछ मोगरा के फूल
मेरे सहन में
सजा लो बालों में 
की तुम और  ----- भी
महकने लगोगी
ये जो खुछ ख्वाब हैं मेरे
मासूम से
पूरे हो जाएँ --- तो ---
सोचता हूँ


फिर तुम और कितनी अच्छी लगोगी

मुकेश इलाहाबादी --------------------------

No comments:

Post a Comment