Pages

Monday, 18 February 2013

हाथो में प्यार की हिना रचाए बैठी है

 


हाथो  में प्यार की हिना रचाए बैठी है
गोरी द्वार में रंगोली सजाये बैठी है

आसमानी आँचल में साजा के सितारे
माथे पे चाँद की बिंदिया लगाए बैठी है

आखों में जगमाते हुए उम्मीद के दिए
अधरों पे मधुर मुस्कान लिए बैठी है

सतरंगी चूड़ियों से भर भर के कलाई
हाथो में नेह के दीपक जलाए बैठी है

इंतज़ार का बदला भी तो लेगी गोरी
मन में कई झूठे उलाहने लिए बैठी है

मुकेश इलाहाबादी ------------------------

No comments:

Post a Comment