Pages

Saturday, 26 April 2014

कुछ बेहतर करने से

कुछ
बेहतर करने से
नहीं घबड़ाता
अकेला पड़ने
और विरोध सहने से
बस , दुःख होता है
लोगों की मक्कारी
और दोमुहेपन से

वक़्त के श्यामपट्ट पे
सिर्फ मै ही
बेहतर लिख सकता हूँ
ऐसा मेरा दावा नहीं
हाँ, इतना ज़रूर है
मै , 'सच' को 'सच'
और 'झूठ' को 'झूठ'
लिख सकता हूँ

मुकेश इलाहाबादी ------

No comments:

Post a Comment