Pages

Friday, 23 May 2014

दिल में दरिया बहा रक्खा है

दिल में दरिया बहा रक्खा है
तमाम ज़ख्म छुपा रक्खा है

ज़ालिम ने हुस्न के दम पर
ज़माना सर पे उठा रक्खा है

बहुत मासूम सा है क़ातिल
ग़दर जिसने मचा रक्खा है

खामोश निगाहों के पीछे
तमाम राज़ छुपा रक्खा है

मरने वालों की फेहरिस्त में
हमने  नाम लिखा रक्खा है

मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment