ठाकुर जी से मांगे घरभर कि ख़ुशहाली अम्मां
नाती पोता की किलकारी से खुश रहतीं अम्मा
जबतक हम घर नलौटें घड़ी देखती रहतीं अम्मां
बदले में अपनी खातिर हैं कुछ न कहतीं अम्मा
घरभर खाये मालपुआ अम्मा खायें केवल दलिया
बात -२ पे बहूकी झिडकी सुन चुप रह जातीं अम्मां
बिजली का बिल पानी का बिल सब हैं भरती अम्माँ
गर बाबू की पेंशन न होती तो फ़िर क्या करतीं अम्मां
जब घर वाले मेला देखें चौकीदारी करतीं रहतीं अम्मां
बाबूजी जी के जाने के बाद हुई कितनी अकेली अम्मा
मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------------
No comments:
Post a Comment