Pages

Sunday, 18 May 2014

है क्या दरिया के दिल में क्या जानू

है क्या दरिया के दिल में क्या जानू
डूब रहा हूँ या उबर रहा हूँ क्या जानू

लफ़्ज़ों में कुछ बोले तो कुछ समझूँ
खामोश निगाहों में है क्या क्या जानू

हमने तो कह दी अपने  दिल की बात
अब इंकार मिले या इक़रार क्या जानू

सूरज बनकर टंग गया हूँ आसमान में
जल रहा हूँ या चमक रहा हूँ क्या जानू

हूँ इंतज़ार में मै पथ में फूल बिछाकर
आएंगे या न आएंगे मै अब क्या जानू

मुकेश इलाहाबादी ------------------------

No comments:

Post a Comment