स्कूल या कॉलेज में पढाया नही जाता
ईश्क हो जाता है सिखाया नही जाता
ईश्क हो जाता है सिखाया नही जाता
पहला प्यार पत्थर की लकीर समझो
लिख जाती है तो मिटाया नही जाता
जो तुम्हारे दुख को समझे उसे बताओ
हरकिसी को तो ग़म बताया नही जाता
धूपमे कहते हो तुम्हारा बदन जलता है
और सर्दियों का मौसम सहा नही जाता
मुकेश जिससे होती है उसी से होती है
हर किसी से मुहब्बत किया नही जाता
मुकेश इलाहाबादी ----------------
No comments:
Post a Comment