Pages

Tuesday, 2 December 2014

स्कूल या कॉलेज में पढाया नही जाता



स्कूल या कॉलेज में पढाया नही जाता
ईश्क हो जाता है सिखाया नही जाता

पहला प्यार पत्थर की लकीर समझो

लिख जाती है तो मिटाया नही जाता


जो तुम्हारे दुख को समझे उसे बताओ
हरकिसी को तो ग़म बताया नही जाता


धूपमे कहते हो तुम्हारा बदन जलता है
और सर्दियों का मौसम सहा नही जाता


मुकेश जिससे होती है उसी से होती है
हर किसी से मुहब्बत किया नही जाता

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment