Pages

Tuesday, 9 December 2014

पलकों को चूम कर गया

पलकों को चूम कर गया
ऑखों मे सपने रख गया

चॉद सितारे उसकी मंजिल
लौट कर आयेगा कह गया

डाल से टूटा हुआ पत्ता था
हवा के संग-संग उड गया

मेरा वजूद छोटा सा तिनका
दरिया के बहाव में बह गया

मुकेश फितरतन शायर था
तमाम ग़ज़लें वह कह गया

मुकेश इलाहाबादी ......................
....

No comments:

Post a Comment