तेरी आखों का काजल बन जाऊं
गोरे गोरे पैरों की पायल बन जाऊं
गोरे गोरे पैरों की पायल बन जाऊं
तेरे तन मन में झूम झूम के बरसूँ
गर तू कह दे तो बादल बन जाऊं
गर तू कह दे तो बादल बन जाऊं
मेरी पीर हरे गर आकर के तू तो
बिंधके प्रेमबाण से घायल बन जाऊं
है आज भी मेरी चाह यही प्रिये कि
मै तेरा सतरंगी आँचल बन जाऊं
दिखला दे गर तू एक झलक तो
मै भी तेरा प्रेमी पागल बन जाऊं
मुकेश इलाहाबादी --------------
बिंधके प्रेमबाण से घायल बन जाऊं
है आज भी मेरी चाह यही प्रिये कि
मै तेरा सतरंगी आँचल बन जाऊं
दिखला दे गर तू एक झलक तो
मै भी तेरा प्रेमी पागल बन जाऊं
मुकेश इलाहाबादी --------------
No comments:
Post a Comment