जी तो चाहता है मुस्कुराने को
अपने दर्दों ग़म गुनगुनाने को
स्याह नागन सी रात फ़ैली है
इस नागन से दिल लगाने को
इक उदास समंदर है सीने में
दिल तो करता है डूब जाने को
कई बार दिल करता है मुकेश
तुझे अपनी ग़ज़ल सुनाने को
मुकेश इलाहाबादी ------------
अपने दर्दों ग़म गुनगुनाने को
स्याह नागन सी रात फ़ैली है
इस नागन से दिल लगाने को
इक उदास समंदर है सीने में
दिल तो करता है डूब जाने को
कई बार दिल करता है मुकेश
तुझे अपनी ग़ज़ल सुनाने को
मुकेश इलाहाबादी ------------
No comments:
Post a Comment