Pages

Wednesday, 28 October 2015

कॉंफिडेंट और स्मार्ट लड़कियां

वो,
अपनी पतली उँगलियों के
लम्बे चिकने नाखून पे पॉलिश लगाएगी
जींस के ऊपर
बिन दुपट्टा कुरता पहनेगी
नए डिज़ाइन की चप्पलों के साथ
हाथो में स्मार्ट फ़ोन ले कर चल देगी
ऑफिस, कॉलेज या फिर घूमने ही
बिना हिचक - पूरे कॉन्फिडेंस के साथ
कंधे से कन्धा लड़ा कर भी मेट्रो में
अपनी जगह बना ही लेगी
और घंटो वाहट्स ऎप पे
या कॉल पे बॉय फ्रेंड से
बैफिक्र बतियाती रहेगी
जिसे देखने का कोई मौका न छोड़ते हुए
हम जैसे अधेड़ सोचते और कुढ़ते रहेंगे
हमारे वक़्त कहाँ मर गई थी ऐसी
कॉंफिडेंट और स्मार्ट लड़कियां

मुकेश इलाहाबादी -----------



No comments:

Post a Comment