दिल के
शीश महल में
तुम्हारी यादें
हज़ारों हज़ार रूप में
प्रतिबिंबित हो
लौट आती हैं, मुझ तक
और मै
तुम तक पहुचने की
नाकाम कोशिश में
ख़ुद को लहूलुहान
कर लेता हूँ
इन यादों के आइनों से
मुकेश इलाहाबादी --------
शीश महल में
तुम्हारी यादें
हज़ारों हज़ार रूप में
प्रतिबिंबित हो
लौट आती हैं, मुझ तक
और मै
तुम तक पहुचने की
नाकाम कोशिश में
ख़ुद को लहूलुहान
कर लेता हूँ
इन यादों के आइनों से
मुकेश इलाहाबादी --------
No comments:
Post a Comment