Pages

Saturday, 7 November 2015

अँधेरे के ख़िलाफ़

अँधेरे के ख़िलाफ़
लड़ते हुए
तलवार भांज - भांज कर
अपने को या
फिर अपनों को
ज़ख़्मी करने से बेहतर होता
सूरज का आवाहन करें

और अगर ऐसा नही करते हैं
देख लेना एक दिन हम
अँधेरे से लड़ लड़ कर
एक दिन अँधेरे में
विलीन हो कर
अंतहीन अँधेरे का हिस्सा हो जाएगे

(तब हमारे हाथ में कुछ भी न होगा
न तलवार भांजना और न सूरज लाना )

मुकेश इलाहाबादी -------------------------

No comments:

Post a Comment