तेरा ग़म है और तेरी यादें हैं
मेरे पास सिर्फ यही बातें हैं
सूरज चाँद सितारे तेरे साथ
साथ अपने तो स्याह रातें हैं
लोग फूल लिए बैठे हैं, वहाँ
यहाँ हमारे हाथ में अंगारे हैं
गर तुमको पसंद नहीं दोस्त
बज़्म से हम ही चले जाते हैं
मुकेश इलाहाबादी ----------
मेरे पास सिर्फ यही बातें हैं
सूरज चाँद सितारे तेरे साथ
साथ अपने तो स्याह रातें हैं
लोग फूल लिए बैठे हैं, वहाँ
यहाँ हमारे हाथ में अंगारे हैं
गर तुमको पसंद नहीं दोस्त
बज़्म से हम ही चले जाते हैं
मुकेश इलाहाबादी ----------
No comments:
Post a Comment