Pages

Tuesday, 22 March 2016

मुट्ठी भर ताकतवर और बुद्धिमान



मुट्ठी भर
ताकतवर
और बुद्धिमान
लोगों ने
इकठ्ठा किया
ढेर सारे लोगों को
और
आवाहन किया 
कहा
"हमें इस धरती को
स्वर्ग बनाना है
और बेहतर बनाना है "

और हम
चल पड़े
तमाम जंगल काटते हुए
पहाड़ों को रौंदते हुए
नदियों को सोखते हुए 
समंदर के सीने को
चीरते हुए
हज़ारों युद्ध लड़ते हुए  
अपनों के ही खिलाफ 
और अभी भी चले
जा रहे हैं

ये और बात
हमारी एंड़ियां ही नहीं
पैर भी घिस चुके हैं
पीठ झुक चुकी है
आँखों में मोतिया बिन्द
हो चूका है
धरती क्षत विक्षत
और आकाश लाल हो चुका है
पर हम
आज भी अडिग हैं
धरती को स्वर्ग बनाने
और बेहतर बनाने के वायदे पे

मुकेश इलाहाबादी -------------




No comments:

Post a Comment