एक दिन
मैंने भी सेल्फी ली
सेल्फी में
मेरा पेट
बड़ा ही नहीं बहुत बड़ा
दिख रहा था
हंडिया से भी बड़ा
आकाश से भी बड़ा
इतना बड़ा की
समां जाए सारी दुनिया का
भोजन पानी
धन दौलत
मान सम्मान
यहाँ तक की
पेड़ पहाड़ और
जंगल भी सारी नदियों सहित
भी भी न भरे ऐसा पेट था
मेरा मेरी सेल्फी में
और एक जीभ थी
लपलपाती हुई
लाल बेहद लाल
लार से भरी हुई
जो स्वाद लेना चाहती थी
कच्चे और पक्के दोनों माँस का
और हर खाद्य अखाद्य का
सेल्फी में मेरी आँखें
एक गहरे लेंस की तरह नज़र आ रही थी
जिसकी एक आँख में
दूरबीन और एक आँख में म्इक्रोस्कोप फिट थे
जो अपने मतलब की हर चीज़ देख लेती थी
चाहे वो आसमान में हो या पातळ में
नज़दीक हो या दूर हो
पहाड़ सी ऊंची हो या
प्रोटॉन सी छोटी हो
मेरे पैर लम्बे और बेहद लम्बे
जो नाप सकते थे
अपना गॉव ही नहीं
पूरा भारत
पूरा एशिया
यहाँ से ले के कुस्तुन्तुनिया तक
और अंटार्टिका तक
उत्तरी ध्रुव से ले के
दक्षणी ध्रुव तक
और हाथ इतने लम्बे थे सेल्फी के
की उसके अंगूठे पूरी दुनिया को
अंगूठा दिखा सकते थे ओर
अपनी मुठी में पूरा देश
पूरा आसमान रख के भी
खाली की खाली रहती
खैर --
मैंने फिलहाल इस सेल्फी को
सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल में
पासवर्ड लगा के रख दिया है
ताकि कोइ देख न सके
मुकेश इलाहाबादी -----------
मैंने भी सेल्फी ली
सेल्फी में
मेरा पेट
बड़ा ही नहीं बहुत बड़ा
दिख रहा था
हंडिया से भी बड़ा
आकाश से भी बड़ा
इतना बड़ा की
समां जाए सारी दुनिया का
भोजन पानी
धन दौलत
मान सम्मान
यहाँ तक की
पेड़ पहाड़ और
जंगल भी सारी नदियों सहित
भी भी न भरे ऐसा पेट था
मेरा मेरी सेल्फी में
और एक जीभ थी
लपलपाती हुई
लाल बेहद लाल
लार से भरी हुई
जो स्वाद लेना चाहती थी
कच्चे और पक्के दोनों माँस का
और हर खाद्य अखाद्य का
सेल्फी में मेरी आँखें
एक गहरे लेंस की तरह नज़र आ रही थी
जिसकी एक आँख में
दूरबीन और एक आँख में म्इक्रोस्कोप फिट थे
जो अपने मतलब की हर चीज़ देख लेती थी
चाहे वो आसमान में हो या पातळ में
नज़दीक हो या दूर हो
पहाड़ सी ऊंची हो या
प्रोटॉन सी छोटी हो
मेरे पैर लम्बे और बेहद लम्बे
जो नाप सकते थे
अपना गॉव ही नहीं
पूरा भारत
पूरा एशिया
यहाँ से ले के कुस्तुन्तुनिया तक
और अंटार्टिका तक
उत्तरी ध्रुव से ले के
दक्षणी ध्रुव तक
और हाथ इतने लम्बे थे सेल्फी के
की उसके अंगूठे पूरी दुनिया को
अंगूठा दिखा सकते थे ओर
अपनी मुठी में पूरा देश
पूरा आसमान रख के भी
खाली की खाली रहती
खैर --
मैंने फिलहाल इस सेल्फी को
सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल में
पासवर्ड लगा के रख दिया है
ताकि कोइ देख न सके
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment