Pages

Wednesday, 6 April 2016

तुमने कहा

तुमने
कहा
'मुझे सांवला रंग पसंद है '
मैंने
अपनी चादर ओढ़ा दी
तुम्हारे काँधे पे
जिसे ओढ़ कर
तुम सो गयी
फिर मैंने देखा
देर तक
चाँद को मुस्कुराते हुए
अंधेरी सर्द रातों में

मुकेश इलाहाबादी ------------

No comments:

Post a Comment