Pages

Thursday, 12 May 2016

फूलों के जंगल में खो जाऊँ

फूलों के जंगल में खो जाऊँ
तुझसे लिपट कर सो जाऊँ
तुम  फलक का चाँद बन मैं
स्याह रात की बाहें हो जाऊं
बादल बन बरसूँ छम छम
तन - मन तेरा भिगो जाऊँ

मुकेश इलाहाबादी -----  

No comments:

Post a Comment