इक बार चाँद छूने की तमन्ना है
इक बार तुझे पाने की तमन्ना है
अपने उजड़े हुए गुलशन को,तेरी
सोहबत से सजाने की तमन्ना है
इक गुनाह करने के तमन्ना है
तेरा दिल चुराने की तमन्ना है
तू इक किनारा मैं वो किनारा
इक पुल बनाने की तमन्ना है
मैं खामोश हो जाऊँ इसके पहले
तुजे ग़ज़ल सुनाने की तमन्ना है
मुकेश इलाहाबादी -------------
इक बार तुझे पाने की तमन्ना है
अपने उजड़े हुए गुलशन को,तेरी
सोहबत से सजाने की तमन्ना है
इक गुनाह करने के तमन्ना है
तेरा दिल चुराने की तमन्ना है
तू इक किनारा मैं वो किनारा
इक पुल बनाने की तमन्ना है
मैं खामोश हो जाऊँ इसके पहले
तुजे ग़ज़ल सुनाने की तमन्ना है
मुकेश इलाहाबादी -------------
No comments:
Post a Comment