Pages

Friday, 2 December 2016

सुखः दुःख बतियाओगे कब

सुखः दुःख बतियाओगे कब
मुझसे मिलने आओगे कब

है, सावन की पहली बारिश,
हाथ पकड़ कर भीगोगे कब

झूठ- मूठ की बातों को ले के
फिर तुम मुझसे रूठोगे कब

दिल के कोरे काग़ज़ पे तुम
ईश्क़ की बात लिखोगे कब

मैंने तो कह दी अपनी बात
तुम अपने लब खोलोगे कब

मुकेश इलाहाबादी -----------

No comments:

Post a Comment