Pages

Thursday, 25 May 2017

डेहरी पे बैठी स्त्री

घिरती
सांझ का अँधेरा हो,
या कि, इंतज़ार
की बेचैनी
डिगा नहीं पाती
हिला नहीं पाती
जब तक, कि
उसका प्रिय आ नहीं जाता
छज्जे पे खड़ी
या डेहरी पे बैठी स्त्री को

मुकेश इलाहाबादी ---------




No comments:

Post a Comment