Pages

Sunday, 21 May 2017

एक और सूरज ऊगा देंगे लोग

एक और सूरज ऊगा  देंगे लोग
बहते हुए दरिया सुखा देंगे लोग

कारखाने और दुकान बनाने को
सतपुड़ा, हिमालय ढहा देंगे लोग 

शह्र बसाने है तरक्की पसंदो को 
खेत और जंगल मिटा देंगे लोग

धरती का आँचल धानी नहीं पीला
आसमान को सुर्ख बना देंगे लोग

स्वार्थ इस क़दर होता जायेगा तो  
ज़मी से इंसानियत मिटा देंगे लोग

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment