Pages

Friday, 5 May 2017

ये कौन सी भाषा है ?

तुम
बहुत बोलती हो
मै, बहुत लिखता हूँ 
मै - तुम्हे नहीं सुनता
तुम - मुझे नहीं पढ़ती

फिर भी हम तुम
एक दूजे को पढ़ लेते हैं
एक दूजे को सुन लेते हैं

ये कौन सी भाषा है ?
जो बोलती बतियाती है
हम दोनों के बीच ?

मुकेश इलाहाबादी ------------

No comments:

Post a Comment