बस
यही इक अच्छी बात है
तुम मुस्कुराती बहुत प्यारा हो
तुम्हारी आँखे
तुम्हारे गाल
तुम्हारे मूंगिया होंठ सभी कुछ
हँसते हुए नज़र आते हैं
और जब तुम हँसती हो तो
सारी क़ायनात खुश हो जाती है
ओ मेरी
थोड़ी थोड़ी मगरूर
थोड़ी थोड़ी नखरीली
पर प्यारी सी डॉल
चाहे कुछ भी कहो तुम हो बहुत प्यारी
मुकेश इलाहाबादी -----------------
यही इक अच्छी बात है
तुम मुस्कुराती बहुत प्यारा हो
तुम्हारी आँखे
तुम्हारे गाल
तुम्हारे मूंगिया होंठ सभी कुछ
हँसते हुए नज़र आते हैं
और जब तुम हँसती हो तो
सारी क़ायनात खुश हो जाती है
ओ मेरी
थोड़ी थोड़ी मगरूर
थोड़ी थोड़ी नखरीली
पर प्यारी सी डॉल
चाहे कुछ भी कहो तुम हो बहुत प्यारी
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment