सिवाय दर्द के मिलता क्या है ?
ईश्क़ करने से फायदा क्या है ?
तुझे न सोचूँ मेरे बस में नहीं,
तू बता तू मेरा लगता क्या है?
तुझसे मिलने की है बेकरारी,
ईश्क़ नहीं तो माज़रा क्या है ?
मेरी सांसे तेरी, धड़कन तेरी
पास मेरे अब, बचा क्या है ?
बैठा रहूँ, तेरा इंतज़ार करूँ,
सिवाय इसके,रास्ता क्या है?
मुझसे नहीं धड़कनो से पूछ,
तेरा ये दिल कहता क्या है ?
मुकेश इलाहाबादी -------------
ईश्क़ करने से फायदा क्या है ?
तुझे न सोचूँ मेरे बस में नहीं,
तू बता तू मेरा लगता क्या है?
तुझसे मिलने की है बेकरारी,
ईश्क़ नहीं तो माज़रा क्या है ?
मेरी सांसे तेरी, धड़कन तेरी
पास मेरे अब, बचा क्या है ?
बैठा रहूँ, तेरा इंतज़ार करूँ,
सिवाय इसके,रास्ता क्या है?
मुझसे नहीं धड़कनो से पूछ,
तेरा ये दिल कहता क्या है ?
मुकेश इलाहाबादी -------------
No comments:
Post a Comment