Pages

Thursday, 29 March 2018

जी तो चाहता हैं बाँहों में ले कर देखूं


जी तो चाहता हैं बाँहों में ले कर देखूं
चाँद फ़लक़ से उतरे तो जी भर देखूँ

ख़ुदा ! ऐसा कर मुझे परिंदा बना दे
बादलों के पार जा तुम्हारा घर देखूं

तुझे इक बार देख कर जी न भरेगा
जी तो चाहे है तुझे शामो-सहर देखूँ

तेरी तस्वीर लगा रखी है हर तरफ
मुकेश सिर्फ तुझे देखूँ, जिधर देखूँ


मुकेश इलाहाबादी -------------------

No comments:

Post a Comment