सच है ग़मो की इन्तहां हो तो बेचैनियाँ बतियाती हैं
लफ्ज़ खामोश हो जाएँ तो खामोशियाँ बतियाती हैं
जब दीवारें उठ कर दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं तो
सिसकते हैं रोशनदान और खिड़कियाँ बतियाती हैं
मुकेश, आओ कुछ देर को भौंरा बन गुलशन में चलें
हम भी देखें क्या गुलों से ये तितलियाँ बतियाती हैं
मुकेश इलाहाबादी ------------------------------------
No comments:
Post a Comment