पुरानी,
चादर में लपेट ली है
तुम्हारी
थोड़ी सी हँसी
थोड़ी सी मुस्कराहट
तुम्हारे साथ बिताये ढेर सारे पलों की यादें
ढेर सारी तनहाई
थोड़ी सी उदासी
और न ख़तम होने वाली रात की कालिमा
जिस लाद चल दिया हूँ
शब्दों के अंतहीन सफर में
जंहा हैं
कहानियों के जंगल
स्मृतियों के पहाड़
मीठी - मीठी कविताओं के प्यारे- प्यारे झरने
जिनके बीच अब काफी शुकून महसूस करता हूँ
मुकेश इलाहाबादी ------------
चादर में लपेट ली है
तुम्हारी
थोड़ी सी हँसी
थोड़ी सी मुस्कराहट
तुम्हारे साथ बिताये ढेर सारे पलों की यादें
ढेर सारी तनहाई
थोड़ी सी उदासी
और न ख़तम होने वाली रात की कालिमा
जिस लाद चल दिया हूँ
शब्दों के अंतहीन सफर में
जंहा हैं
कहानियों के जंगल
स्मृतियों के पहाड़
मीठी - मीठी कविताओं के प्यारे- प्यारे झरने
जिनके बीच अब काफी शुकून महसूस करता हूँ
मुकेश इलाहाबादी ------------
No comments:
Post a Comment