Pages

Saturday, 15 December 2018

बहुत देर से खामोशी से बह रहा था दरिया

बहुत देर से खामोशी से बह रहा था दरिया
मेरे पानी में उतरते ही उफ़ना गया दरिया

सख्त जान समझता रहा उम्र भर जिसको
रात उसी पत्थर के सीने से खूब बहा दरिया

जो पूछा तुम भी इठला के क्यूँ नही बहते हो
सुना चुप रहा हौले से मुस्कुरा दिया दरिया

ईश्क़ की नाव पे बैठ बाँहों के चप्पू चला दिए
फिर तो मेरे साथ खुश खुश खूब बहा दरिया

देर औ दूर तक बहते बहते  थक गया दरिया
मै बन गया समंदर मुझमे समा गया दरिया


मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment