Pages

Sunday, 22 September 2019

जैसे पकते हैं, फल अपने मौसम में

जैसे
पकते हैं, फल 
अपने मौसम में
पेड़ों पे, धीरे - धीरे
वैसे ही तेरा ईश्क़
बढ़ा रहा मेरे दिल में -
धीरे - धीरे

जैसे - आँवा में
सीझता है
कच्चा घड़ा, धीरे - धीरे
वैसे ही मै सिझ रहा हूँ
तुम्हारे प्यार में - धीरे -धीरे

बहता है झरना
चट्टानों के भीतर - भीतर
वैसे ही
तुम बहती होतुम`
मेरे भीतर - भीतर

जैसे योगी सुनता है
सोऽहं अपने भीतर - धीरे - धीरे
बस ऐसे ही मै भी सुनता हूँ
तुमको अपने दिल के भीतर - भीतर


मुकेश इलाहाबादी ------------

मुकेश इलाहाबादी -------

No comments:

Post a Comment