बहुत
दिनों बाद हम चारों यार
मिल बैठे हैं
दिनों बाद हम चारों यार
मिल बैठे हैं
इनमे से एक
बहुत पहले मर चूका है
बहुत पहले मर चूका है
दूसरा हर रोज़
थोड़ा - थोड़ा मरता है
थोड़ा - थोड़ा मरता है
तीसरा अभी तो नहीं मरा है
पर उसे उम्मीद है
जल्दी ही उसकी भी मौत आने वाली है
पर उसे उम्मीद है
जल्दी ही उसकी भी मौत आने वाली है
और मै ,
मै शराब की चुस्की के साथ ये
सोच रहा हूँ
मै ज़िंदा हूँ या मर चूका हूँ
अगर ज़िंदा हूँ तो अभी तक मरा क्यूँ नहीं
और मर चूका हूँ तो ज़िंदा कैसे हूँ
मै शराब की चुस्की के साथ ये
सोच रहा हूँ
मै ज़िंदा हूँ या मर चूका हूँ
अगर ज़िंदा हूँ तो अभी तक मरा क्यूँ नहीं
और मर चूका हूँ तो ज़िंदा कैसे हूँ
और अगर ज़िंदा हूँ
तो मेरे मुँह में आवाज़ क्यूँ नहीं है
मेरी आँखों में पानी क्यूँ नहीं है
मेरे शब्दों में आग क्यूँ नहीं है
मेरे हाथ में ज़ुल्म के विरोध का झंडा क्यूँ नहीं है
तो मेरे मुँह में आवाज़ क्यूँ नहीं है
मेरी आँखों में पानी क्यूँ नहीं है
मेरे शब्दों में आग क्यूँ नहीं है
मेरे हाथ में ज़ुल्म के विरोध का झंडा क्यूँ नहीं है
मुकेश इलाहाबादी -----------------------------
No comments:
Post a Comment