Pages

Thursday, 25 June 2020

इक पत्थर पे अपना नाम लिख आये

इक पत्थर पे अपना नाम लिख आये
संग संग उसके बहुत दूर निकल आये

खवाबों की नदी कस्मे वादों की कश्ती
चाँदनी रातों में नौका विहार कर आये

आसमानी आँचल बादल से उसके गेसू
हल्की- हल्की बारिश में भीग कर आये

बैठे हैं अब हम दोनों बाँहों में बाहें डाले
हम से मत पूछो कि कितना चल आये

यूँ ही नहीं किताबे इश्क में नाम लिखा
जाने कितनी रुसुआई सह कर आये

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment