Pages

Tuesday, 21 July 2020

कॉफी का मग लिए

कॉफी
का मग लिए
चुपचाप देख रहा हूँ
बॉलकनी से
बारिश में
भीगती हुई - छत
दीवार
मुंडेर
लम्बी सूनी सड़क
और सड़क के किनारे
खड़ा तनहा
गुलमोहर का पेड़
मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment