रात सिसकने लगती हैं नींद चौंक जाती है
यादें जब मुझे तेरे नाम की लोरी सुनाती है
यादें जब मुझे तेरे नाम की लोरी सुनाती है
अक्सर नींद से उठ कर टहलता हूँ फिर मै
देर तलक तुझे सोचता हूँ तब नींद आती है
देर तलक तुझे सोचता हूँ तब नींद आती है
बड़ी गुस्ताख़ है ज़माने की हवा भी मुकेश
रह - रह के बुझते अलाव को जला जाती है
रह - रह के बुझते अलाव को जला जाती है
मुकेश इलाहाबादी ------------------------
No comments:
Post a Comment