मौसम ने अपना मिजाज़ बदला
बैठे ठाले की तरंग ----------
मौसम ने अपना मिजाज़ बदला
इंसानों ने अपना लिबास बदला
बादलों की ओट से झांकता है चाँद
महताब ने अपना हिजाब बदला
मुहब्बत तो मर मिटने का नाम है
तुमसे मिलके अपना ख्याल बदला
लो आज से फिर बढ़ गयी महंगाई,
फिर मेरे घर का सारा हिसाब बदला
मुकेश इलाहाबादी --------------------
kya baat ...............waahhhhh
ReplyDelete