आपकी खामोश आखों में जो ठहरा हुआ समंदर है
गुस्ताखी माफ़ ----------------
आपकी खामोश आखों में जो ठहरा हुआ समंदर है
उसमे एहसासों के न जाने कितने कितने मंज़र हैं
डूब जाने दो इक बार इन नीली गहरी खामोशी में
ढूंढ ही लूँगा मुहब्बत के कुंछ अनमोल मोतियों को
मुकेश इलाहाबादी -----------------------
No comments:
Post a Comment