Pages

Wednesday, 16 May 2012

पत्थर पे वसंत

बैठे ठाले की तरंग ------------
देखना,
एक दिन आएगा
पत्थर पे वसंत
और फूलेगी
हथेलियों पे सरसों
उग आयेंगे,
आकाश में
टेसू और गुल्मोहरा के फूल
और झरेंगे
तुम्हारी आखों से
महुआ के फूल
जिन्हें सूंघ कर
मै,गाऊंगा
ताल - बेताल
मुकेश इलाहाबादी ---------------


No comments:

Post a Comment