Pages

Friday, 5 October 2012

भागती-दौडती ज़िन्दगी के बीच


भागती-दौडती
ज़िन्दगी के बीच
तुम,
एक ठहरा और
ठिठका  हुआ बिंदु हो
जिसके परिवृत्त में
परिक्रमारत हूँ - मै .....
किसी अभिशप्त गृह सा
जीवन की वयः संधि से
या फिर --
पछले जन्मो से  ही
या कि ,,,,
सृष्टि के उन्मेष काल से ही ---

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment