Pages

Friday, 1 March 2013

ये सुर्ख गुलाब



 ये सुर्ख गुलाब
जो मेरे गुलशन में मुस्कुराया है
ये ज़ख्मे जिगर है
जिसे फूलों की तरह उगाया है
हमने तो हर रिश्ता उम्रभर निभाया है
नफरत के  तीरों का जवाब भी
उल्फत से दिलाया है

मुकेश इलाहाबादी

No comments:

Post a Comment