Pages

Friday, 8 March 2013

रात जब तुम्हारी आखों से


 रात जब
तुम्हारी आखों से
खुशी के दो बूँद
मेरी हथेली पे टपके थे
तब लगा था
जैसे --
हथेली पे खिल आये हों
गुलाब के दो फूल
और मेरा वजूद
महमहा गया था
किसी गुलशन सा

सुबह जब
अलसाई आखों से
तुमने अपनी लटों को
बिखेर दिया था
मेरे सीने और काँधे पे
तब लगा था
बादल बरस गया हो
पर्वत के सीने पे
और मुस्कुरा उठी हो कायनात
घर के कोने कोने मे

मुकेश इलाहाबादी ---------


No comments:

Post a Comment