Pages

Tuesday, 18 June 2013

आरज़ू अपनी उसके दर पे रख के आये हैं

 

आरज़ू अपनी उसके दर पे रख के आये हैं
एक फूल हम पत्थर पे रख के आये हैं

मांग न ले कोई उनसे उनका दिल इसलिए
जनाब अपना दिल घर पे रख के आये हैं

उस किनारे ने आवाज़ दी तुम चले आओ,,
हम फूलों की कश्ती लहर पे रख के आये हैं

सूना सीप मे बूँद मोती बन जाये सागर के
हम भी ख्वाहिश समंदर पे रख के आये हैं

शहर ही नहीं हमने छोड़ दी सारी दुनिया
पर दिल मुकेश तेरे दर पे रख के आये हैं

मुकेश इलाहाबादी -----------------------------


No comments:

Post a Comment